शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020
शनिवार, 22 फ़रवरी 2020
मन को झकझोरें प्यारी तितलियां
Asharfi Lal Mishra |
आयो वसंत मन मोहैं तितलियां ।
उड़ती तितलियाँ मटकती तितलियां ।।
पथ पर बल खाती मोहैं तितलियां ।
बनन में बागन में उड़ती तितलियां ।।
कुंजन में बैठ वे झाँकें तितलियां ।
मन में रस भरती प्यारी तितलियां ।।
लोगों के मन को मोहैं तितलियां ।
हर कोई चाहे पकड़ूँ तितलियां ।।
पकड़ में जब आ जाती तितलियां ।
बेरहम दिल मसल देते तितलियां ।।
प्यारी तितलियाँ कोमल तितलियां ।
मन को झकझोरें प्यारी तितलियां ।।
© कवि : अशर्फी लाल मिश्र , अकबरपुर ,कानपुर।
उड़ती तितलियाँ मटकती तितलियां ।।
पथ पर बल खाती मोहैं तितलियां ।
बनन में बागन में उड़ती तितलियां ।।
कुंजन में बैठ वे झाँकें तितलियां ।
मन में रस भरती प्यारी तितलियां ।।
लोगों के मन को मोहैं तितलियां ।
हर कोई चाहे पकड़ूँ तितलियां ।।
पकड़ में जब आ जाती तितलियां ।
बेरहम दिल मसल देते तितलियां ।।
प्यारी तितलियाँ कोमल तितलियां ।
मन को झकझोरें प्यारी तितलियां ।।
© कवि : अशर्फी लाल मिश्र , अकबरपुर ,कानपुर।
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
फूल गुलाब का
लेखक : अशर्फी लाल मिश्र, अकबरपुर, कानपुर। अशर्फी लाल मिश्र (1943----) बगिया में इक फूल गुलाब, देख माली कर रहा आदाब। भौरे करते उसका यशगा...
-
© लेखक : अशर्फी लाल मिश्र Asharfi Lal Mishra वियोगी होगा पहला कवि...