शनिवार, 4 जून 2022

खतरा कैंसर का : विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून)

 - अशर्फी लाल मिश्र 

अशर्फी लाल मिश्र





 


कीट नाशक का परिणाम,

थाली हो रही जहरीली।

गेहूं चना या अन्य अनाज,

हर रोटी हो रही जहरीली।

आलू पालक हो अन्य ,

अब तो हर सब्जी जहरीली।

आम नीबू  हो या केला, 

कारबाइड से हर फल जहरीला।

ऑक्सीटोसिन से हो रहा

चाय का प्याला जहरीला।

जगह जगह कूड़ों के ढेर,

अब हर सांस है जहरीली।

बढ़ गया है खतरा कैंसर का,

हर खाद्य पदार्थ है जहरीला।

-- लेखक एवं रचनाकार: अशर्फी लाल मिश्र , अकबरपुर, कानपुर।©







7 टिप्‍पणियां:

फूल गुलाब का

  लेखक : अशर्फी लाल मिश्र, अकबरपुर, कानपुर। अशर्फी लाल मिश्र (1943----) बगिया में इक फूल  गुलाब, देख माली कर रहा आदाब। भौरे  करते उसका  यशगा...